Crocodiles Viral Video: हाल ही में गुजरात से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें 5 मगरमच्छों का झुंड एक साथ नदी में जाता हुआ नजर आ रहा है, सबसे आगे वाले मगरमच्छ के मुंह में एक पशु नजर आ रहा है। गुजरात में भारी बारिश के बाद से कई जगह मगरमच्छों को देखा जा रहा है ऐसे में कई जगह वन विभाग की टीम मगरमच्छों को रेस्क्यू भी कर रही हैं।
भारी बारिश के कारण गुजरात की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और मगरमच्छ घरों और छतों तक पहुंच जा रहे हैं, लेटेस्ट वीडियो में 5 मगरमच्छों का झुंड विश्वामित्र नदी में तैरते हुए नजर आ रहा है और अपने शिकार को मुंह में दबाए हुए है, जिसे देख कोई भी डर सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AAPforNewIndia अकाउंट से शेयर किया गया है।
हाल ही में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मगरमच्छ अपने दाँतों में कुत्ते को दबाए हुए सड़क पर नजर आ रहा है, विश्वामित्र नदी में सैकड़ों मगरमच्छों होने का अनुमान है, ऐसे में नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।