VIDEO: महिला ने पकड़ा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप...
By संदीप दाहिमा | Updated: July 7, 2025 18:08 IST2025-07-07T18:08:38+5:302025-07-07T18:08:38+5:30
15 Feet King Cobra Rescue: केरल वन विभाग की एक महिला की दिलेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अफसर ने बिना डरे जहरीले किंग कोबरा को कुछ मिनटों में रेस्क्यू कर लिया।

VIDEO: महिला ने पकड़ा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप...
15 Feet King Cobra Rescue: केरल वन विभाग की एक महिला की दिलेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अफसर ने बिना डरे जहरीले किंग कोबरा को कुछ मिनटों में रेस्क्यू कर लिया। 15 फीट लंबे और खतरनाक किंग कोबरा को देखकर कुछ लोग डरकर वापस भाग जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ये दिलेर महिला अफसर अब तक सैकड़ों जहरीले साँपों को रेस्क्यू कर चुकी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यूजर्स महिला अफसर की साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।
15 फीट लंबा किंग कोबरा, महिला फॉरेस्ट ऑफिसर ने मिनटों में किया रेस्क्यू
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 7, 2025
केरल वन विभाग में लगभग आठ वर्षों से कार्यरत बीट फॉरेस्ट ऑफिसर जी.एस. रोशनी ने रविवार को पेप्पारा के पास एक नाले से 14-15 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा। यह रोशनी का पहला किंग कोबरा रेस्क्यू था जिसको उन्होनें बस… pic.twitter.com/6ZJ5oJfvPQ