नन्ही बच्ची का फ्रैक्चर हुआ पैर तो अपनी गुड़िया को भी चढ़वाया प्लास्टर, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ!
By स्वाति सिंह | Updated: August 31, 2019 08:25 IST2019-08-31T08:25:02+5:302019-08-31T08:25:02+5:30
दिल्ली स्थित लोकनायक अस्पताल में भर्ती एक बच्ची और उसकी गुड़िया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर मने 11 महीने की बच्ची और उसकी गुड़िया के दोनों पैर में प्लास्टर हुआ है।

दिल्ली के दरियागंज में रहने वाली फरीन दो सप्ताह पहले अपने बेड से नीचे गिर गई थी। इस घटना में उसके पैर में फैक्चर हो गया।
डॉक्टरों को ग्यारह महीने की एक छोटी बच्ची के पैर पर प्लास्टर चढ़ाने के लिए खास तरकीब लगानी पड़ी। इस बच्ची के पैर में गंभीर चोट आ गई थी, जिसके बाद डॉक्टर्स को प्लास्टर चढ़ाने की जरूरत थी। लेकिन बच्ची इतनी घबराई हुई थी कि डॉक्टर्स उसका इलाज नहीं कर पा रहे थे।
आखिरकार डॉक्टर्स ने एक ऐसा पैंतरा अपनाया जिसके बाद बच्ची इलाज कराने के लिए राजी हुई। दरअसल डॉक्टर्स को पहले बच्ची के बगल में नजर आ रही गुडि़या के पैर पर प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। इसके बाद ही बच्ची इलाज के लिए तैयार हुई। इतना ही नहीं, बच्ची को दवा या इंजेक्शन देने के लिए भी डॉक्टर्स को ऐसा ही करना पड़ा।
गुडि़या को दवा और इंजेक्शन देने के बाद ही बच्ची ऐसा करने के लिए तैयार हो रही थी। यह वाकया दिल्ली के लोकनायक अस्पताल का है।
बच्ची की मां ने जब डॉकटर्स को बताया कि वह अपनी गुडि़या के साथ दिनभर खेलती रहती है तो डॉक्टर्स को इलाज करने का ये आिइडया मिला। दिल्ली के दरियागंज में रहने वाली फरीन दो सप्ताह पहले अपने बेड से नीचे गिर गई थी। इस घटना में उसके पैर में फैक्चर हो गया। इसके बाद बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।