पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर पूरे पाकिस्तान में गुस्सा देखा जा रहा है। घटना को लेकर कई जगह प्रदर्शन जारी है। लोग अपने-अपने तरीके से घटना का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच, समा चैनल की एंकर किरण नाज ने विरोध का अनोखा तरीका चुना। वह अपनी बेटी के साथ स्टूडियो पहुंची और उसकी मौजूदगी में ही बच्ची के दुष्कर्म और हत्या की खबर पढ़ी अपने कार्यक्रम की शुरुआत में किरण ने कहा, 'आज मैं किरण नाज नहीं, मै एक मां हूं, इसीलिए अपनी बच्ची के साथ आई हूं। इस देश में कई हमले होते हैं। दर्जनों लोगों का एक ही झटके में शहीद हो जाना कोई गैर मामूली बात नहीं है। इनको कौन मारता है, ये कोई नहीं जानता। सच कहते हैं कि जनाजा जितना छोटा होता है, उतना ही भारी होता।' ये एक बच्ची के साथ कत्ल नहीं है, बल्कि पूरी मानवता का कत्ल है।घटना 9 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था। उसका शव कचड़े में पड़ा मिला।