लाइव न्यूज़ :

Pakistan| Surgical Strike| UAE| Indian Army| भारत से डरा पाकिस्तान

By गुणातीत ओझा | Updated: December 18, 2020 22:03 IST

Open in App
''भारत पाकिस्तान पर फिर करने वाला है सर्जिकल स्ट्राइक''पाकिस्तान (Pakistan) को एक और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का डर सता रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan Foreign Minister) शाह महमूद कुरैशी ( Shah Mehmood Qureshi) ने शुक्रवार को दावा किया है कि भारत, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस बात के सबूत भी हैं। कुरैशी ने यह दावा अबु धाबी (Abu Dhabi) में किया है। अबु धाबी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की इंटेलिजेंस को इस बारे में जानकारी मिली है। शाह संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा के अंत में इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान कुरैशी ने कहा, 'एक बड़ी जानकारी इंटेलिजेंस फोर्सेज के हवाले से मिली है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइकल प्लान कर रहा है।' इसे 'खतरनाक डेवेलपमेंट' बताते हुए कुरैशी ने कहा कि भारत पहले से ही उन देशों की हामी लेने की कोशिश कर रहा है जिन्हें भारत अपना पार्टनर समझता है। कुरैशी ने यह भी दावा किया है कि भारत ने स्ट्राइक इसलिए प्लान की है ताकि वह अपने आंतरिक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका सके। वहीं, डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हमले की आशंका में पाकिस्तान की सेना को महीने की शुरुआत में हाई अलर्ट पर कर दिया गया था।गौरतलब है कि पाकिस्‍तानी मीडिया में इस बात की चर्चा कई दिन से चल रही थी कि भारत फिर से सर्जिकल स्‍ट्राइक कर सकता है। डॉन ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पार कार्रवाई की योजना बना रही है। पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। वहां के अंग्रेजी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि भारत द्वारा कई आंतरिक मुद्दों से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिसमें वहां चल रहा किसान आंदोलन भी शामिल है। उन्होंने कहा "भारत किसी भी समय आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए पुलवामा जैसा नाटक दोहरा सकता है और एलओसी और वर्किंग बाउंड्री के साथ कार्रवाई की योजना तैयार की जा रही है।"इससे पहले जियो न्यूज ने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देकर कहा था कि भारत लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) और भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले की तैयारी कर रहा है। हमले की संभावना को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को अलर्ट पर रखा गया है। जियो ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि भारत सीमा पर ऐक्शन ले सकता है या सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है जिससे आंतरिक समस्याओं से ध्यान हटा सके। हालांकि सेना ने तब इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
टॅग्स :सर्जिकल स्ट्राइकइंडियापाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO