googleNewsNext

ये है आज की दुनिया का मोगैम्बो, कहा एक बटन दबाते ही हो जाएगा अस्तित्व खत्म

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 4, 2018 02:56 PM2018-01-04T14:56:45+5:302018-01-04T14:59:01+5:30

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोन उन ने अमेरिका को एक बार फिर धमकी दी है। नए साल �..

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोन उन ने अमेरिका को एक बार फिर धमकी दी है। नए साल के आगाज के साथ ही किम ने अपने भाषण में कहा है कि अमेरिका की पूरी जमीन हमारी परमाणु मिसाइलों की रेंज में है। साथ ही कहा है इन मिसाइलों का बटन हमेशा ही मेरी टेबल पर रहता है।उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कहा है कि अमेरिका कभी भी मुझसे या हमारे देश से लडाई में नहीं करेगा। ये मैं किसी को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं बल्कि यही सच्चाई है। 

किम ने अपने भाषण में कहा कि हमारा देश सबसे बड़ी न्यूक्लियर शक्ति बनकर उभरा है  नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में सामने आया था कि 2018 में भी नॉर्थ कोरिया अपने परमाणु परीक्षण जारी रखेगा। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि प्योंगयांग अपने परमाणु कार्यक्रम का विकास जारी रखेगा, जिससे देश अजेय परमाणु शक्ति तौर पर उभरे।

टॅग्स :किम जोंग उनkim jong un