Gujarat 2 Students Molesting: शिक्षक ने की 'गंदी बात', एफआईआर दर्ज

By धीरज मिश्रा | Published: May 15, 2024 05:38 PM2024-05-15T17:38:01+5:302024-05-15T17:45:10+5:30

Gujarat 2 Students Molesting:12 साल की उम्र के दो छात्रों ने हाल ही में स्कूल अधिकारियों से शिकायत की थी कि आरोपी ने संगीत कक्षा के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ था।

Gujarat Jamnagr School Molesting 2 Students Music Teacher fir | Gujarat 2 Students Molesting: शिक्षक ने की 'गंदी बात', एफआईआर दर्ज

फाइल फोटो

Highlightsस्कूल शिक्षक ने छात्रों के साथ की छेड़छाड़ छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर छात्रों को संगीत सिखाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने रखा था

Gujarat 2 Students Molesting: स्कूल में बच्चों का भविष्य संवारने का जिम्मा शिक्षक पर होता है। लेकिन, जब शिक्षक ही बच्चों के बचपन से खेलने लगे तो बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता है। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के जामनगर से आया है। बालाचडी गांव के एक स्कूल में यहां पर 2 छात्रों से छेड़छाड़ हुई। छेड़छाड़ का आरोप संगीत की क्लास देने वाले शिक्षक पर लगा। फ्री प्रेस जर्नल की खबर के अनुसार, आरोपी राजस्थान के जोधपुर का एक 'बैंडमास्टर' है। जिसे स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों के लिए काम पर रखा था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

जोडिया पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएल जाला ने बताया कि आरोपी, राजस्थान के जोधपुर का एक 'बैंडमास्टर' है, जिसे स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को संगीत वाद्ययंत्र सिखाने के लिए 15 दिनों के लिए काम पर रखा था। उन्होंने कहा कि 12 साल की उम्र के दो छात्रों ने हाल ही में स्कूल अधिकारियों से शिकायत की थी कि आरोपी ने संगीत कक्षा के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लड़कों को कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। 

आरोपी के धमकी से नहीं डरे बच्चे

आमतौर पर देखा जाता है कि ऐसे केस में आरोपी की धमकी से पीड़ित डर जाते हैं और खुद पर हो रहे जुल्म को सहते रहते हैं। लेकिन, यह बच्चे निडर निकले आरोपी की धमकी से बिना डरे जो उनके साथ स्कूल में हुआ, पूरी बात अपने परिजनों को बताई। यही नहीं इस बारे में अन्य शिक्षकों को भी बताया। बच्चों की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल ने जोडिया पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। 

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर हमने शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि जामनगर में मौजूद आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Web Title: Gujarat Jamnagr School Molesting 2 Students Music Teacher fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे