googleNewsNext

ब्रिटिश संसद में 5 महीने में 24 हजार से ज्यादा बार पोर्नसाइट देखने की कोशिश

By धीरज पाल | Published: January 8, 2018 07:38 PM2018-01-08T19:38:45+5:302018-01-08T19:40:40+5:30

ब्रिटिश ससंद में सेशन के दौरान पोर्न वेबसाइट देखने से जुड़े हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ�..

ब्रिटिश ससंद में सेशन के दौरान पोर्न वेबसाइट देखने से जुड़े हैरान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं। ब्रिटेन प्रेस एसोसिएशन (PA) की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्लियामेंट में साल 2017 के दौरान तकरीबन हर दिन 160 बार पोर्न कंटेंट देखने की कोशिश हुई। हाउस ऑफ कॉमंस के अधिकारियों का कहना है कि ये साफ नहीं है कि सांसदों ने ये कोशिश की या उनके स्टाफ ने ब्रिटेन की पार्लियामेंट में 5 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं। जून 2017 में हुए आम चुनाव के बाद पार्लियामेंट में पोर्न साइट्स देखने की संख्या में इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान पार्लियामेंट इंटरनेट नेटवर्क से पोर्न कंटेंट एक्सेस करने की कुल 24, 473 बार कोशिश हुई। पार्लियामेंट के प्रवक्ता के मुताबिक, पार्लियामेंट कंप्यूटर नेटवर्क से सभी पोर्न वेबसाइट ब्लॉक कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर कंटेंट पार्लियामेंट की वाई-फाई से जुड़े पर्सनल डिवाइस से एक्सेस किए गए थे |

टॅग्स :ब्रिटिश पार्लियामेंटBritish Parliament