googleNewsNext

स्मार्टफोन असली है या नकली, इन आसान तरीकों से लगा सकते हैं पता

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 25, 2019 10:32 AM2019-03-25T10:32:25+5:302019-03-25T10:32:25+5:30

मोबाइल की लगातार बढ़ती बिक्री के बीच कई मामले सामने भी आए हैं। इन मामलों में स्मार्टफोन का नकली निकलना एक बड़ी बात है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह पहचान करना कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली एक बड़ा चैलेंज होता है। पैसे खर्च करने के बाद अगर यूजर को पता चलें कि उनका स्मार्टफोन नकली है तो लोग ठगे से महसूस करते हैं। ऐसे में कुछ आसान तरीकों से आप खुद यह कंफर्म कर सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं।

टॅग्स :मोबाइलटिप्स एंड ट्रिक्सmobileTips and tricks