googleNewsNext

WWW ने पूरे किए 30 साल, जानें World Wide Web की कहां से हुई शुरूआत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 12, 2019 04:46 PM2019-03-12T16:46:12+5:302019-03-12T16:46:12+5:30

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने आज यानी 12 मार्च 2019 को अपना डूडल वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) पर बनाया है। गूगल अपने डूडल के जरिए वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह मना रहा है। वर्ल्ड वाइड वेब को WWW से भी जाना जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। हमें कुछ भी जानना और देखना होता है तो हम तुरंत कंप्यूटर खोल कर ब्राउजर के एड्रेस में जाकर संबंधित वेबसाइट ओपन कर लेते हैं। आज हम इस मौके पर www और इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं... 

टॅग्स :गूगल डूडलइंटरनेटgoogle doodleInternet