googleNewsNext

SMS और मिस्ड कॉल के जरिए बस 2 मिनट में जानें अपना PF बैलेंस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 27, 2019 05:31 PM2019-03-27T17:31:14+5:302019-03-27T17:32:09+5:30

अगर आप जॉब करते हैं और आपकी कंपनी सैलरी में से PF यानी प्रोविडेंट फंड काटती है। EPF Scheme, 1952 के तहत आने वाली हर कंपनी अपने सभी इम्‍प्‍लॉई की सैलरी में से प्रोविडेंट फंड यानी PF बैलेंस काटता है। लेकिन ऐसे कई मामले हैं, जब कंपनी ने इम्‍प्‍लॉइज का PF काट तो लिया लेकिन इसे उनके PF अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया।

इंप्लॉई को PF कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन और बैलेंस की जानकारी रहे, इसके लिए इम्‍प्‍लॉइज प्रोविडेंट फंड (EPFO) पेपरलेस सुविधा दे रहा है। आप घर बैठे अपने पीएफ जानकारी ले सकते हैं। इसके दो आसान तरीके है। ऑनलाइन चेक करने के अलावा आप सिर्फ एक SMS और मिस्ड कॉल की मदद से अपने मोबाइल से PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल...

टॅग्स :कर्मचारी भविष्य निधि संगठनस्मार्टफोनEmployees' Provident Fund Organisation (EPFO)smartphones