googleNewsNext

ऐसे जानें अपना आधार कार्ड स्टेटस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 11, 2019 05:57 PM2019-06-11T17:57:44+5:302019-06-11T17:57:44+5:30

भारत में आम आदमी की पहचान आधार कार्ड बन चुका है. भारतीय नागरिकों के लिए यह एक कार्ड ही नहीं बल्कि सबसे बड़ा आधार है. पहचान पत्र के साथ-साथ आजकल इस कार्ड की हर जगह ज़रूरत रहती है. लोग ट्रेन के सफर से लेकर बैंक, डाकखाने, पासपोर्ट बनाने और सरकारी स्कीमों का फायदा लेने में आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो आधार कार्ड अप्लाई करने के 90 दिनों के बाद जेनरेट होता है. लेकिन आप अपने आधार का स्टेटस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं, जिसमें से एक तरीका कॉल भी है. जी हां, आइए जानते हैं कि किस नंबर पर आप कॉल करके अपना आधार स्टेटस पता कर सकते हैं.

टॅग्स :आधार कार्डAadhaar card