googleNewsNext

WhatsApp की नए Privacy Updates की जाँच CCI के DG करेंगे और 60 दिन में रिपोर्ट देंगे

By रंगनाथ सिंह | Published: March 25, 2021 04:04 PM2021-03-25T16:04:27+5:302021-03-25T16:06:25+5:30

 

इन दिनों आपको WhatsApp पर एक नोटिफिकेशन दिख रहा होगा जिसमें नई शर्तें स्वीकार करने की बात होती है। अगर आप यस नहीं करेंगे तो नोटिफिकेशन अगर दिन फिर आएगा। इस मामले में नया मोड़ आ गया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने स्वतःसंज्ञान लेते हुए WhatsApp की नई निजता नीति को पहली नजर में शोषणकारी और भेदभाव को बढ़ावा देने वाला पाया है। यह जाँच CCI के डायरेक्टर जनरल करेंगे। इस जाँच की रिपोर्ट 60 दिन में आएगी। WhatsApp ने अपने बयान में कहा है कि वह CCI की जाँच में सहयोग करेगा। WhatsApp अपनी नई निजता नीति को 15 मई से लागू करने वाला है।

टॅग्स :व्हाट्सऐपWhatsapp