googleNewsNext

Navratri 2020 Kanya Pujan: जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 22, 2020 05:03 PM2020-10-22T17:03:14+5:302020-10-22T17:03:14+5:30

24 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाई जाएगी. इन दिन मां महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा करने का प्रावधान है. इन तिथियों पर कन्याओं को घरों में बुलाकर भोजन कराया जाता है. लेकिन नवरात्री के दौरान ई लोगों के मन में अष्टमी तथा कन्या पूजन (Kanya Pujan) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. पंचांग के अनुसार, सप्तमी 23 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 6 बजकर 57 मिनट पर समाप्त हो जाएगी और अष्टमी आरंभ हो जाएगी. अष्टमी 24 तारीख को सुबह 06:59 बजे तक रहेगी. उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी. इसी वजह से इस बार एक ही दिन यानी 24 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी मनाई जाएगी और कन्या पूजन किया जायेगा.

टॅग्स :नवरात्रिनवरात्री महत्वNavratriNavratri Significance