CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया, गायकवाड़, तुषार देशपांडे बने मैच के हीरो

CSK vs SRH, IPL 2024: सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गायकवाड़ की 98 रनों की पारी की बदौलत एसआरएच को 213 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद देशपांडे के घातक गेंदबाजी के चलते सीएसके ने एसआरएच को 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर कर दिया।

By रुस्तम राणा | Published: April 28, 2024 11:33 PM2024-04-28T23:33:37+5:302024-04-28T23:51:14+5:30

CSK vs SRH IPL 2024 Chennai Super Kings defeated Sunrisers Hyderabad by 78 runs, Gaikwad, Tushar Deshpande became the heroes of the match | CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया, गायकवाड़, तुषार देशपांडे बने मैच के हीरो

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया, गायकवाड़, तुषार देशपांडे बने मैच के हीरो

googleNewsNext
HighlightsCSK ने एसआरएच के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 212 रन बनायेजबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हुईगायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली, वहीं तुषार देशपांडे ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए

CSK vs SRH, IPL 2024: रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 78 रनों से मात दी। सीएसके की इस जीत में बल्ले से जहां कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने कमाल किया, तो वहीं तुषार देशपांडे से गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। 

सीएसके ने कप्तान गायकवाड़ की 98 रनों की पारी की बदौलत एसआरएच को 213 रनों का टारगेट दिया। इसके बाद देशपांडे के घातक गेंदबाजी के चलते सीएसके ने एसआरएच को 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर कर दिया। देशपांडे ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और पथिराना ने दो-दो विकेट निकाले। जबकि जडेजा और ठाकुर को एक-एक सफलता हाथ लगी। इस जीत के साथ सीएसके को अंक तालिका में 3 अंकों का फायदा हुआ। टीम छठे स्थान अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

एसआरएच की तरफ से एडेन मार्करम 32 रन बनाकर सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बाद क्लासेन ने 20 रन और अब्दुल समद ने 19 रनों की पारी खेली। टीम की बल्लेबाजी का शीर्षक्रम सीएसके की गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से धराशायी हो गया। सलामी जोड़ी ट्रेविस हैड (13) और अभिषेक शर्मा (15 रन) आज अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके। इसके बाद तीसरे क्रम के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह भी शून्य पर ही अपना विकेट दे बैठे। पूरे गेम में सीएसके की गेंदबाजी पूरी तरह से हावी रही और गेम एकतरफा हो गया। 

वहीं कप्तान रूतुराज गायकवाड़ शतक से दो रन से चूक गए जबकि डेरिल मिचेल ने अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से सीएसके ने एसआरएच के खिलाफ 3 विकेट पर 212 रन बनाये। अजिंक्य रहाणे (नौ) सस्ते में आउट हो गए जबकि गायकवाड़ (54 गेंद 98 रन) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया । मिचेल ने 32 गेंद में 52 रन बनाये । शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली। एसआरएच के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनडकट को एक-एक सफलता मिली।  

Open in app