googleNewsNext

महालया के बाद शुरू होता है दुर्गा पूजा का उत्सव, महालया के दिन पिंडदान का भी है महत्व

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: September 26, 2019 02:16 PM2019-09-26T14:16:42+5:302019-09-26T14:53:18+5:30

 

महालया के साथ ही दुर्गा पूजा के उत्सव की शुरुआत हो जाती है। महालया पितृपक्ष के समापन का भी संकेत है और इसके बाद से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है. महालया का सबसे ज्यादा महत्व बंगाली लोगों के लिए होता है. वे इसे बहुत उत्साह से मनाते हैं। दुर्गा पूजा को बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है और इस दौरान उनके 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. पितृपक्ष भाद्र पद मास की पूर्णिमा को शुरू होता है और 16 दिन रहता है. इसके बाद अश्व‍िन मास की अमावस्‍या को खत्म हो जाता है. इसी अमावस्‍या को ही महालया अमावस्‍या भी कहते हैं.

टॅग्स :त्योहारदुर्गा पूजापितृपक्षनवरात्रिहिंदू त्योहारधार्मिक खबरेंFestivalDurga PujaPitru Paksha (Shradh)NavratriHindu FestivalReligious News