googleNewsNext

Chandra Grahan 5 July 2020: 5 जुलाई को लगने जा रहा चंद्रग्रहण, जानिए क्‍या है इस बार खास?

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: July 2, 2020 04:24 PM2020-07-02T16:24:24+5:302020-07-02T16:24:24+5:30

साल का चौथा ग्रहण (4th Eclipe) और तीसरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 5 जुलाई को लगने जा रहा है. ये ग्रहण 30 दिनों के भीतर लगने वाला तीसरा ग्रहण है. इससे पहले 5 जून को भी ग्रहण लगा था. जो चंद्र ग्रहण था. उसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था . अब 5 जुलाई को एक बार फिर से चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.ज्ञानिक रूप से ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है, लेकिन ज्योतिष के जानकार इसे किसी अशुभ घटना के रूप में देखते हैं. आपको बताते है चंद्र ग्रहण से जुड़ी ख़ास बातें.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणसूर्य ग्रहणLunar eclipseSolar Eclipse