googleNewsNext

Chandra Grahan 2020: 30 November को लगने वाले साल के अखिरी चंद्र ग्रहण के बारें में सब कुछ

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: November 23, 2020 10:03 AM2020-11-23T10:03:19+5:302020-11-23T10:03:44+5:30

साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर दिन सोमवार को लगने जा रहा है. इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा भी है. हालांकि, यह महज उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका प्रभाव कुछ ज्यादा नहीं होगा. लेकिन फिर भी इस दौरान कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी चंद्र ग्रहण का असर सौरमंड पर ज्यादा होगा. साल 2020 में पड़ने वाला यह चौथा चंद्र ग्रहण होगा. इससे पहले 10 जनवरी, 5 जून और 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगा था. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण का सूतक काल, धार्मिक मान्यता और कुछ ज़रूरी बातें.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणLunar eclipse