googleNewsNext

Punjab में बिजली संकट को लेकर मचा घमासान, कैप्टन के फॉर्म हाउस के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2021 05:15 PM2021-07-03T17:15:51+5:302021-07-03T17:16:14+5:30

पंजाब में बिजली संकट के कारण राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. भीषण गर्मी के दौरान राज्य में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं बिजली को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है. इस बीच पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिजली संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवां स्थित फॉर्म हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई आप कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट्स हटा दिए. आप कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछार छोड़नी पड़ी. बता दें आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐलान किया था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी. घरेलू पुराने बिल को माफ होंगे और 24 घंटे बिजली मिलेगी.

टॅग्स :पंजाबअमरिन्दर सिंहPunjabCaptain Amarinder Singh