googleNewsNext

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: November 25, 2020 09:30 AM2020-11-25T09:30:57+5:302020-11-25T09:40:52+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्य सभा सांसद अहमद पटेल का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 71 इकहत्तर साल के थे। अहमद पटेल के बेटे फैसल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे.फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं. फैजल पटेल ने कहा कि 25 तारीख को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया. फैसल पटेल ने कहा कि लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए. फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. फैजल पटेल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें.

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus