पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद भी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय एक बार फिर TMC में शामिल हो गए. उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर दोबारा ममता बनर्जी का साथ पकड़ लिया है. पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय अब दोबारा टीएमसी में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को मुकुल रॉय ने टीएमसी दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल की.