googleNewsNext

CWG 2018: जानें क्या है कॉमनवेल्थ गेम्स और कैसा रहा है इसका इतिहास

By सुमित राय | Published: April 4, 2018 02:54 PM2018-04-04T14:54:23+5:302018-04-04T14:54:23+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में क�..

कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में किया जा रहा है। इस साल 70 देशों के करीब 4500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे, जिसमें 221 खिलाड़ियों के साथ भारतीय खेमा भी हिस्सा ले रहा है। अंग्रेज अधिकारी रिवरेंड एश्ले कूपर ने ब्रिटिश हुकूमत वाले देशों में खेलों के आयोजन का विचार दिया था। एश्ले का मानना था कि इससे इन देशों में खेल की भावना बढ़ेगी और लोगों के मन में ब्रिटिश हुकूमत के प्रति अच्छी भावना आएगी। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 से हुई और ये पहली बार कनाडा में आयोजित हुआ, जिसमें 11 देशों के 400 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। 1930 के बाद हर चार साल में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जाने लगा। सिर्फ दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1942 और 1946 में आयोजन नहीं किया गया था। 1930 से 1950 तक इसे कॉमनवेल्थ गेम्स के बजाए ब्रिटिश एम्पायर गेम्स यानी ब्रितानी साम्राज्य खेल कहा जाता था। 1954 से 1966 तक राष्ट्रमंडल खेलों को ब्रिटिश एम्पायर कॉमनवेल्थ गेम्स कहा गया। 1970 और 1974 में इसका नाम ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स रहा और 1978 में जाकर इसका नाम कॉमनवेल्थ गेम्स पड़ा। राष्ट्रमंडल खेलों के 88 साल के इतिहास में 20 संस्करण आयोजित हो चुके है। इसमें अब तक 90 से अधिक देश भाग ले चुके हैं। 

टॅग्स :कॉमनवेल्थ गेम्सCommonwealth Games