googleNewsNext

Weather Report: February में ही गर्मी का कहर, Delhi में टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, पारा 32 पार

By गुणातीत ओझा | Published: February 25, 2021 10:26 PM2021-02-25T22:26:02+5:302021-02-25T22:26:26+5:30

दिल्ली-NCR में समय से पहले ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 30 डिग्री को छू गया है। विशेषज्ञों की मानें तो मौजूदा हालात से लगता है कि फरवरी के बाकी बचे दिनों में पारा 32 डिग्री के स्तर को भी पार कर सकता है।

दिल्ली-NCR में समय से पहले ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 30 डिग्री को छू गया है। विशेषज्ञों की मानें तो मौजूदा हालात से लगता है कि फरवरी के बाकी बचे दिनों में पारा 32 डिग्री के स्तर को भी पार कर सकता है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि इस साल फरवरी का महीना पिछले कई सालों में सबसे गर्म साबित हो सकता है। दिल्‍ली-एनसीआर में 22 फरवरी को औसत अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक था। इसके बाद इसमें और वृद्ध‍ि हुई और 23 फरवरी को यह 30 डिग्री को पार कर गया। अब पारा लगातार बढ़ ही रहा है। 

स्‍काईमेट वेदर का कहना है कि फरवरी के आरंभिक सप्ताह का दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और आखिर में औसत अधिकतम तापमान 26 डिग्री है। इस तरह पूरे महीने का औसत तापमान होता है 23.9 डिग्री सेल्सियस, लेकिन फरवरी के शुरुआती दिनों में ही तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया और तीसरे हफ्ते के आखिर तक यह सामान्य से अधिक ही रिकॉर्ड किया गया। इस तरह 1 फरवरी से 22 फरवरी के बीच यानि तीन हफ्तों के दौरान दिल्ली में दर्ज किए गए अधिकतम तापमान का औसत 26.7 डिग्री रहा। शेष दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा और तेज़ धूप का असर जारी रहेगा, जिससे पूरे महीने में रिकॉर्ड किए गए तापमान का औसत 27.5 डिग्री को भी पार कर सकता है।

स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक बीती 4 फरवरी से कोई वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस नहीं आया है, जिससे बारिश नहीं हुई है और ना ही आसमान में बादल रहे हैं। बीच में अगर बारिश होती या बादल भी रहते तो तापमान कंट्रोल में रहता। वहीं धूप भी तेज खिली रही, लेकिन आने वाले समय में उत्‍तरी भारत के पहाड़ों पर वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस से होने वाली बर्फबारी के कारण हवाओं का रुख बदलेगा और यह मैदानी इलाकों पर प्रभाव डालेगा। इससे उत्‍तर भारत समेत दिल्‍ली एनसीआर में तापमान में कमी आएगी, जोकि 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्‍मीद है।

टॅग्स :मौसम रिपोर्टWeather Report