Narendra Modi In Agra: 'जब तक मोदी जिंदा है, पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा', आगरा में बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 25, 2024 02:38 PM2024-04-25T14:38:13+5:302024-04-25T14:44:06+5:30

Narendra Modi In Agra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आगरा में थे। यहां पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

Narendra Modi Agra Public meeting Live Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath | Narendra Modi In Agra: 'जब तक मोदी जिंदा है, पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा', आगरा में बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा, हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी है, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को मिलेगाकांग्रेस के लोग कहते हैं कि आपकी सबकी संपत्ति की जांच होगी कांग्रेस के शहजादे की एक्सरे मशीन अब बहनों-बेटियों की अलमारी में और लॉकर में पहुंचेगी

Narendra Modi In Agra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आगरा में थे। यहां पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कान खोलकर सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना पड़ेगा। हमारा संकल्प है, जो भ्रष्टाचारी है, उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है, वो लूट का पैसा गरीबों को मिलेगा।

पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों का नया प्लान सामने आया है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि आपकी सबकी संपत्ति की जांच होगी। कांग्रेस के शहजादे की एक्सरे मशीन अब बहनों-बेटियों की अलमारी में और लॉकर में पहुंचेगी। आपने थोड़ा बहुत जेवर-गहने जो रखे होंगे, ये सपा-कांग्रेस की सरकार आई, तो उसपर डाका डालेगी, कब्जा करेगी।

पीएम ने कहा कि ये उनके बड़े बड़े दिग्गज और खुद शहजादे कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है। दोनों मिलकर भाषण में तो ओबीसी-ओबीसी करते हैं और पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं।अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी।

इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27 फीसदी का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी है, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है। इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है।

Web Title: Narendra Modi Agra Public meeting Live Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे