दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का निर्धारित चुनाव हुआ स्थगित, 26 अप्रैल को होना था चुनाव

By रुस्तम राणा | Published: April 25, 2024 08:44 PM2024-04-25T20:44:03+5:302024-04-25T20:54:33+5:30

26 अप्रैल शुक्रवार को मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तय नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। हालांकि एमसीडी सदन की बैठक तो होगी, लेकिन चुनाव नहीं होगा। 

The scheduled election of Delhi Mayor and Deputy Mayor was postponed, the election was to be held on April 26 | दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का निर्धारित चुनाव हुआ स्थगित, 26 अप्रैल को होना था चुनाव

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का निर्धारित चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में एमसीडी सचिव ने गुरुवार को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है, "चूंकि डीएमसी अधिनियम, 1957 (संशोधित 2022) की धारा 77 (ए) के अनुसार पीठासीन अधिकारी का नामांकन अनिवार्य है। इसलिए, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराना संभव नहीं हो सकता है।" 26 अप्रैल शुक्रवार को मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी तय नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। हालांकि एमसीडी सदन की बैठक तो होगी, लेकिन चुनाव नहीं होगा। 

दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित होने पर MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। एलजी के पास पीठासीन अधिकारी को नियुक्त करने को लेकर फाइल मूव की गई थी। वहां से फाइल जब वापस आई तो वहां कमेंट दिया गया है कि चुनाव को स्थगित किया जाता है। उनका कहना है कि सीएम के राय के बिना वे पीठासीन अधिकारी को नियुक्त नहीं कर सकते। ये दिखाता है कि भाजपा को डर है। वे चाहते ही नहीं हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान AAP का मेयर बने। इससे शायद उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा।"

Web Title: The scheduled election of Delhi Mayor and Deputy Mayor was postponed, the election was to be held on April 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे