चंद्रयान-2 को लेकर चिंतित देश वासियों के लिए खुशखबरी आई..इसरो प्रमुख के सिवन ने खुशखबरी देते हुए कहा कि हमने विक्रम लैंडर को खोज लिया है.चंद्रयान-2 ऑर्बिटर में लगे थर्मल कैमरों ने लैंडर की मौजूदगी खोज निकाला है. इन बुरी खबर के बीच आई तस्वीरों से विक्रम की हालत अच्छी बाताई जा रही है.बताया जा रहा है कि गुम हुआ विक्रम उस जगह से 500 मीटर पड़ा है जहां उसे लैंडिंग करनी थी..लेकिन एक दिक्कत है. वो जहां पड़ा है वो अपनी जगह पर झुका हुए टेढा पड़ा मिला है. ही राहत की बात ये है कि विक्रम लैंडर की सलामती की दुआएं पूरा देश मांग रहा. उसमें कोई टूट फूट भी नहीं बताई जा रही है..वो एक पीस में है. अगर वो उससे संपर्क हो गया तो दोबारा अपने पैरो पर खड़ा सकता है