googleNewsNext

VIDEO: एलओसी पर तनाव बढ़ा, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंह तोड़ जवाब

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 8, 2018 07:26 PM2018-02-08T19:26:40+5:302018-02-08T19:27:53+5:30

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा यानि एलओसी  पर तनाव बढ़ता जा रहा है। साल की शुरूआत के बाद पाकिस्तान...

भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा यानि एलओसी  पर तनाव बढ़ता जा रहा है। साल की शुरूआत के बाद पाकिस्तान के द्वारा सीमा पार से की गई फायरिंग में 11 भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं। राजौरी में हुए ताजा हमले में भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए।इस घटना के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद ने कहा कि सेना पाकिस्तान को उचित ढंग से जवाब दे रही है। 

भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी। इस बीच राजौरी जिला प्रशासन ने एलओसी के पांच किलोमीटर के दायरे में आ रहे सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की। 12 जनवरी को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी कहा था कि कि भारतीय सेना पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघनों का करारा जवाब दे रही है।अभी हाल ही में पाकिस्तान ने अस्पताल पर हमला कर आतंकी को छुड़ा लिया इसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।।भारत का मुँह तोड़ जवाब सैनिको की जाने के लिए काफी महंगा पड़ने लगा है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर समाचारपाकिस्तानjammu kashmirPakistan