googleNewsNext

रक्षाकवच E4: भारत ने बदली परमाणु नीति ? जानें क्या है No first use Policy

By स्वाति सिंह | Published: August 25, 2019 03:38 PM2019-08-25T15:38:51+5:302019-08-25T15:38:51+5:30

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर यह कहकर सभी को चौंका दिया कि भारत पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल न करने की अपनी नीति पर फिर से विचार कर सकता है। राजनाथ ने यह बयान राजस्थान के पोकरण में दिया। आपको याद होगा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 1999 में पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया था। राजनाथ के इस बयान का महत्व इसलिए भी बहुत ज्यादा है क्योंकि उनसे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पिछले कुछ महीनों में कई बार ख़ुद के परमाणु शक्ति सम्पन्न देश होने का सार्वजनिक रूप से दम्भ भर चुके हैं। 

टॅग्स :राजनाथ सिंहइंडियाइमरान खानRajnath SinghIndiaImran Khan