googleNewsNext

वीरगति पार्ट-1: मेजर सोमनाथ शर्मा, जिसने 700 पाकिस्तानियों को बड़गाम युद्ध में धूल चटा दी

By धीरज पाल | Updated: June 28, 2018 20:08 IST2018-06-28T20:08:08+5:302018-06-28T20:08:08+5:30

मेजर सोमनाथ शर्मा भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चौथी बटालियन की डेल्टा क�..

मेजर सोमनाथ शर्मा भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की चौथी बटालियन की डेल्टा कंपनी-कमांडर थे। तीन नंवबर 1947 को उन्हें जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में तैनात किया गया था। बड़गाम में अपनी ड्यूटी उन्होंने जबरदस्ती ली थी। हॉकी खेलने के दौरान उनके हाथ में फ्रैक्चर आया था, जिसकी वजह उनकी हाथों में प्लास्टर चढ़ा गया था। और यही वजह थी कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी।

 

टॅग्स :कारगिल विजय दिवसवीरगतिKargil Vijay Diwasveergati