लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार के बजट में सेना को क्या मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 02, 2020 2:37 PM

Open in App
आधुनिकीकरण के शोर-प्रचार के बीच हमारे रक्षा बजट में कोई खास वृद्धि नहीं हुई..कल पेश हुए आम बजट में रक्षा पर होने वाले बजट में मामूली बढ़ोतरी करते हुए 2020-21 के लिए इसमें 3.37 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान है.. पिछले बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए ये आवंटन 3.18 लाख करोड़ रुपये का था.. सेना के तेजी से आधुनिकीकरण के लिए बजट आवंटन में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी.. 2019-20 के 3.31लाख करोड़ रुपये से तुलना करे तो इस बार आवटंन में वृद्धि मात्र 1.8 फीसदी है..वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश आम बजट में कुल रक्षा बजट से 1.13 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए दिए गए हैं..इस पैसे का इस्तेमाल नए हथियार, एअरक्राफ्ट, युद्धपोत और अन्य सैन्य उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा.. इसी तरह रक्षा बजट के राजस्व व्यय के मद में 2.09 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें सैलरी पर व्यय और रक्षा प्रतिष्ठानों का रखरखाव का खर्च शामिल है.. पूर्व रक्षा मंत्री सीतारमण ने ढाई घंटे से   लंबे अपने बजट भाषण में सशस्त्र बलों को बजट आवंटन का कोई जिक्र नहीं किया.. भारतीय सेना के तीनों बल ज्यादा बजट आवंटन की मांग करते रहे हैं ताकि लटकी पड़ी आधुनिकीकरण योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके ..दक्षिण एशिया क्षेत्र में तेजी से बदलते रहे राजनीतिक हालात में आधुनिक अस्त्र-शस्त्र हासिल कर सके.. अगर पेंशन मद में 1.33 लाख करोड़ रुपये के आवंटन को जोड़ा जाए तो रक्षा बजट 4.71 लाख करोड़ रुपये है.. कुल आवटंन में पेंशन भुगतान के लिए अलग रखे गए 1.33 लाख करोड़ रुपये शामिल नहीं हैं.. विशेषज्ञों के मुताबिक रक्षा आवंटन जीडीपी का 1.5 प्रतिशत बना हुआ है, और यह 1962 के बाद से सबसे कम है.. पिछले वर्ष बालाकोट हमले के बाद से रक्षा बजट बढ़ाए जाने की उम्मीद थी.. रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि तीनों बलों की मांग के मुताबिक आवंटन कम है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह संतोषजनक है.. पूंजी आवंटन के हिसाब से सेना को 32,392 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि 2019-20 में यह आवंटन 29,666 करोड़ रुपये था..भारतीय वायु सेना को 43,281 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो पिछले वर्ष आवंटित राशि 44,869 करोड़ की तुलना में 1058 करोड़ रुपये कम है.. नौसेना का पूंजी आवंटन 26,668 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली बार यह 26,156 करोड़ रुपये था. 
टॅग्स :बजट २०२०-२१निर्मला सीतारमणडिफेंस बजट इंडियाराजनाथ सिंहमोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBudget Session: पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष को दी चुनौती, कहा-बीजेपी को 370 सीट और एनडीए 400 पार, देखें वीडियो

कारोबारInterim Budget 2024: बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाला अंतरिम बजट

भारतBudget 2024: ''इस बजट में कुछ भी ठोस नहीं, यह विदाई भाषण जैसा था'', उद्धव की शिवसेना ने 'सामना' में किया हमला

भारतरेल बजट में एमपी के हिस्से में आई बड़ी राशि,80 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी शक्ल |

भारतअंतरिम बजट में कोई घोषणा नहीं, कर्मचारी और पब्लिक का जानिए रिएक्शन|

भारत अधिक खबरें

भारतLokmat Parliamentary Awards: प्रतिष्ठित ‘लोकमत’ संसदीय पुरस्कार समारोह आज, इन सांसदों को किया जाएगा पुरस्कृत

भारत'राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश फैसला था, न्याय नहीं': एसपी सांसद ने काशी और मथुरा के मुद्दे पर भी उठाए

भारतUniform Civil Code Bill: समान नागरिक संहिता विधेयक आज उत्तराखंड विधानसभा में किया जाएगा पेश

भारतचुनावों में आप उम्मीदवारों को गांवों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, दिल्ली ग्रामीण निकाय ने किया ऐलान

भारतChandigarh Mayor Election: पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह का मतपत्र पर टिक लगाने का नया वीडियो सामने आया, देखें