Budget Session: पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष को दी चुनौती, कहा-बीजेपी को 370 सीट और एनडीए 400 पार, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: February 5, 2024 06:16 PM2024-02-05T18:16:58+5:302024-02-05T18:24:38+5:30

Budget Session: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी।

PM Modi on Budget Sessionc pm said BJP has crossed 370 NDA has crossed 400 in loksabhha elections 2024 | Budget Session: पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष को दी चुनौती, कहा-बीजेपी को 370 सीट और एनडीए 400 पार, देखें वीडियो

फाइल फोटो

Highlightsपीएम ने कहा, एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगीतीसरा कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले लेने होंगेपीएम ने कहा, कांग्रेस के नेता ने मोटर मैकेनिक का काम सीखा है

Budget Session: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है। केवल 100-125 दिन बचे हैं। मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं। एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी। तीसरा कार्यकाल में बहुत बड़े फैसले लेने होंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने मोटर मैकेनिक का काम सीखा है, अब वो अलाइनमेंट समझ ही गए होंगे, लेकिन इनके गठबंधन का अलाइनमेंट बिगड़ गया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना निशाना साधा। पीएम ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार बार लांच करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है।

गौर करने वाली बात यह है कि संसद में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने भाजपा को लेकर कहा था कि आप लोग पहले से ही 330 हो। अब कहते हो कि 400 का आंकड़ा पार। खड़गे का यह बयान काफी वायरल हुआ था। मालूम हो कि कुछ महीने बाद लोकसभा के चुनाव हैं और चुनाव से पहले भाजपा और एनडीए में शामिल नेता लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए 400 प्लस सीट जीतेगी। यही वजह है कि संसद में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भी इस पर विपक्ष की चुटकी ली।

पीएम ने कहा कि हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए। शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के मकान बनाए। अगर ये कांग्रेस की गति से बने होते तो इस काम को करने में 100 साल लग जाते। तब तक पांच पीढ़ियां गुजर जाती। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नेहरू ने कहा था कि हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर पर नहीं है। हम इतना काम नहीं करते जितना विदेशी देशों के लोग करते हैं।

Web Title: PM Modi on Budget Sessionc pm said BJP has crossed 370 NDA has crossed 400 in loksabhha elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे