लाइव न्यूज़ :

Umesh Kushwaha appointed bihar JDU president| Nitish Kumar ने अपने फैसले से फिर चौंकाया

By गुणातीत ओझा | Updated: January 10, 2021 23:02 IST

Open in App
बिहार JDU के नए अध्यक्ष उमेश पर लग चुका है हत्या का आरोपनीतीश के फैसले ने चौंकाया बिहार (Bihar) में जदयू (JDU) के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) की ताजपोशी कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सबको चौंका दिया है. जदयू की राज्‍य कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को उमेश कुशवाहा को नया प्रदेश अध्‍यक्ष चुन लिया गया. शनिवार तक रामसेवक सिंह को जदयू का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी हो रही थी. इससे पहले वशिष्‍ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्‍यक्ष थे, जिन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से पद छोडने की इच्‍छा जाहिर की थी. वशिष्ठ नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोडेंगे, यह बात पहले से साफ हो चुकी थी. चर्चा रामसेवक सिंह की थी, जिनकी छवि बेहद साफ सुथरी रही है. महनार से विधायक रहे हैं उमेश कुशवाहाउमेश कुशवाहा महनार से जदयू के विधायक रह चुके हैं. उनके ऊपर हत्या जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. उमेश कुशवाहा की वजह से पार्टी की भारी फजीहत भी हो चुकी है. बहरहाल, राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उम्मीद के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की जिसे स्वीकार कर लिया गया और बाद में कोईरी समाज से आने वाले उमेश कुशवाहा को जदयू का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. राज्‍य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नए प्रदेश अध्‍यक्ष के लिए उमेश कुशवाहा के नाम का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, जिसपर सर्वसम्‍मति से मुहर लगा दी गई. नीतीश के इस फैसले से पहले चर्चाओं का बाजार गरम था कि पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह को अध्यक्ष बनाया जाएगा. रामसेवक सिंह को बधाई भी मिलने लगी थी. उमेश कुशवाहा महनार से जदयू से विधायक थे, लेकिन इस बार इनकी हार हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुशवाहा का चयन इतना अप्रत्याशित था कि खुद उमेश कुशवाहा को इस बारे में जानकारी नहीं थी. राज्य कार्यकारिणी और परिषद की रविवार को हुई बैठक में वह मौजूद भी नहीं थे. बैठक के दौरान ही उनको बुलावा भेजा गया. आखिरकार उमेश कुशवाहा पार्टी ऑफिस पहुंचे और कर्पूरी सभागार में चल रही बैठक में शामिल हुए. नीतीश के इस कदम के क्या हैं मायनेनीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा पर भरोसा जताकर एक बार फिर इस बात का संदेश दे दिया है कि वह अपने पुराने वोट समीकरण लव कुश की तरफ फिर से वापस से जाना चाहते हैं. कुशवाहा समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए नीतीश कुमार ने उमेश कुशवाहा के चेहरे पर भरोसा जताया है. वह युवा हैं यह भी एक सकारात्मक पक्ष है. राजपूत जाति से आने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे अरसे से प्रदेश अध्यक्ष बने हुए थे. लेकिन अब पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक की कुर्सी पर अपने पुराने आधार वोट के तबके से आने वाले नेताओं को कमान सौंप दी है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये भी पैदा हो रहा है कि क्या जदयू ने वाकई सवर्णों की राजनीति से अलग जाकर केवल लव-कुश समीकरण पर फोकस करने की रणनीति बनाई है. जानकार मानते हैं कि नीतीश कुमार सवर्ण तबके से आने वाले अपने पार्टी के नेताओं को दूसरी भूमिका दे सकते हैं. उमेश कुशवाहा पर किस हत्या का है आरोपसाल 2018 में जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की हत्या हो गई थी. इस मामले में उमेश कुशवाहा समेत 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मनीष सहनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला सचिव भी थे. सहनी की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था और तब केंद्रीय मंत्री रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार की जमकर घेराबंदी की थी. मनीष सहनी की हत्या उस वक्त की गई थी, जब वह अपनी ऑल्टो कार से जा रहे थे. मनीष सहनी के बड़े भाई ओम प्रकाश सहनी ने जंदाहा थाने में आवेदन देकर विधायक उमेश कुशवाहा समेत 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. चुनाव के दौरान उमेश कुशवाहा ने जो एफिडेविट दिया है, उसके मुताबिक उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया है.
टॅग्स :नीतीश कुमारजेडीयूबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट