TRP Scam: Ex BARC CEO पार्थो दासगुप्ता का दावा, अर्नब गोस्वामी ने मुझे दिए 40 लाख रुपये |Mumbai Police
टीआरपी स्कैम में गिरफ्तार बार्क इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने पुलिस को एक लिखित बयान में बड़ा खुलासा किया है। मुंबई पुलिस की लिखित चार्जशीट में पार्थो दासगुप्ता ने लिखित दावा किया है कि उनको रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से अलग-अलग मौके पर 40 लाख रुपये मिले थे और छुट्टियां बितान के लिए 12 हजार डॉलर भी दिये थे। #ParthoDasgupta#ArnabGoswami#TRPScam
2021-01-25 12:16:01