googleNewsNext

India-China Tension: चीन के साथ 15 घंटे चली 9वें दौर की बैठक, भारत ने कहा- पीछे तो पूरी तरह हटना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 25, 2021 10:11 AM2021-01-25T10:11:05+5:302021-01-25T10:11:40+5:30

पूर्वी लद्दाख के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध पिछले 9 महीनों से बना हुआ है। इसी तनाव के बीच मोल्डो में कल यानी 24 जनवरी को भारत और चीन के बीच 9वें दौर की बातचीत देर रात ढाई बजे तक चली। ये बातचीत करीब 15 घंटे तक चली, लेकिन इस बातचीत से कोई ठोस नतीजा निकलता नहीं दिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9वें दौर की बैठक में भारत ने चीन से दो टूक शब्दों में पूर्वी लद्दाख के सभी टकराव वाले जगहों से पूरी तरह पीछे हटने को कहा है। करीब ढाई महीने के हुई भारत और चीन की सेनाओं के कोर कमांडर स्तर के इस बातचीत का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ना था। #IndiaChinaTension#IndiaChinaTalks#IndiaChinaBorderDispute

टॅग्स :चीनभारतीय सेनालद्दाखChinaIndian armyLadakh