googleNewsNext

Rajasthan Police ने कच्छे-बनियान में 13 लोगों का जुलूस क्यों निकला ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 23, 2019 04:13 PM2019-09-23T16:13:38+5:302019-09-23T16:13:38+5:30

पुलिस अक्सर अपराधियों की पहचान कराने के लिए शिनाख्त परेड जैसी कवायद करती रहती है…लेकिन राजस्थान के अलवर की पुलिस ने तो गजब ही कर दिया …राजस्थान के अलवर जिले में बहरोड़ बाजार में अचानक पुलिस की गाड़ियों का काफिला घुसता है..बीच में अपराधियों को लाने ले जाने वाली बस है..सड़क पर राजस्थान पुलिस के कमांडो हैं ..भारी संख्या में राजस्थान पुलिस के जवान है..बीच में कच्छे बनियान में हाथों में हथकड़ियां लगे १३ लोग चल रहे है. राजस्थान पुलिस की  कमांडो यूनिट और 150 जवानों के साथ १३ आरोपियों की दो किलोमीटर तक परेड कराई गई..पुलिस ..मीडिया इनसे सवाल पूछ रही थी…कच्छे बनियान वाले सब कुछ बता रहे थे..जब शिनाख्त और तमाशा पूरा हुआ पूरा हुजूम थाने लौट आया..लेकिन कौन हैं ये लोग ..जवाब में राजस्थान पुलिस कहती है कि कच्छे और बनियान में सरे बाजार घुमाए जा इन लोगों ने इन  हरियाणा के एक गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला को पुलिस हिरासत से फरार कराने में मदद की थी

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीराजस्थानcrime news hindiRajasthan