Lok Sabha Election 2024: वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई-नॉर्थ सेंट्रल से BJP ने बनाया उम्मीदवार, पूनम महाजन का टिकट कटा

By आकाश चौरसिया | Published: April 27, 2024 05:26 PM2024-04-27T17:26:27+5:302024-04-27T18:02:58+5:30

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने आज मुंबई उत्तर-मध्य से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को यहां से उम्मीदवार बना दिया है। हालांकि, पार्टी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काट दिया है।

Lok Sabha Election 2024 lawyer Ujjwal Nikam made candidate from Mumbai-North Central | Lok Sabha Election 2024: वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई-नॉर्थ सेंट्रल से BJP ने बनाया उम्मीदवार, पूनम महाजन का टिकट कटा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsभाजपा ने उत्तर-मध्य मुंबई से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को कैंडिडेट घोषित कियावहीं, मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काट दिया हैयह बात तभी से साफ हो गई थी, जब लद्दाख के सांसद जामयांग का टिकट कटा था

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काटकर मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को यहां से उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि खबरों के मुताबिक ये बात साफ हो चली थी कि जब से लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग का टिकट कटा, उसके बाद पूनम महाजन और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट कटना तय माना जा रहा था। और आज सामने आई भाजपा की सूची में इस बात की पुष्टि भी कर दी है।

भाजपा की ओर से बनाए गए उम्मीदवार उज्ज्वल निकम वहीं है, जिन्होंने मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक बनकर मुख्य आरोपी कसाब को सजा दिलवाया था।   

ओडिशा विधानसभा 2024 के लिए मैदान में उतारे उम्मीदवार
भाजपा ने ओडिशा विधानसभा 2024 को लेकर प्रत्याशियों की चौथी सूची में घोषणा कर दी है। साथ ही पार्टी ने तेलकोई (अजज) से डॉ. फकीर मोहन नाइक को, चंपुआ से मुरली मनोहर शर्मा, बस्ता से रवीन्द्र आंडिया, बासुदेवपुर से बनिकल्याण मोहंती को, हिंडोल (अजा) से सीमारानी नायक, सलीपुर से अरिंदम रॉय, केंद्रपाड़ा (अजा) से गीतांजलि सेठी को और खुर्दा से प्रशांत कुमार जगदेव को उम्मीदवार बनाया है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 lawyer Ujjwal Nikam made candidate from Mumbai-North Central

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे