'ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है' - संदेशखालि मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 27, 2024 05:43 PM2024-04-27T17:43:03+5:302024-04-27T17:44:09+5:30

अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है।"

Union Minister Anurag Thakur Bomb blasts become a common thing in Mamata Banerjee's government | 'ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है' - संदेशखालि मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

Highlightsसंदेशखालि में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुएइसके बाद से ही बीजेपी तृणमूल कांग्रेस पर हमलावरअनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था ठप हो गई है

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। इसके बाद से ही बीजेपी तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। संदेशखालि मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था ठप हो गई है।

अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प.बंगाल में मिलती है। आखिरकार ये किस तरह की सरकार है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को। वहां की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। लगता है कि वहां पर सरकार है ही नहीं..ममता बनर्जी भ्रष्ट अधिकारियों, कभी व्यापारी नेता को बचाने  या अपने भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए खड़ी होती है।"

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने की घटना के सिलसिले में यह छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई, बम निरोधक दस्ते, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने उत्तर 24 परगना जिले में सुंदरबन के किनारे एक गांव में छापेमारी की।

अभियान में भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें विदेश निर्मित रिवॉल्वर भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने विदेश निर्मित तीन रिवॉल्वर व एक पिस्तौल, भारत निर्मित एक रिवॉल्वर, एक पुलिस रिवॉल्वर, एक देसी तमंचा, प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस, नौ मिमी के 120 कारतूस, प्वाइंट 380 कैलिबर के 50 कारतूस और प्वांइट 32 कैलिबर के आठ कारतूस बरामद हुए। 

Web Title: Union Minister Anurag Thakur Bomb blasts become a common thing in Mamata Banerjee's government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे