बिहार में रोहतास जिले में आग लगने की घटना में जिंदा जल गए चार लोग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी

By एस पी सिन्हा | Published: April 27, 2024 05:16 PM2024-04-27T17:16:57+5:302024-04-27T17:21:38+5:30

ताजा मामला रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव से सामने आई है, जहां महादलित की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई।

Four people burnt alive, two women badly burnt in a fire incident in Rohtas district of Bihar | बिहार में रोहतास जिले में आग लगने की घटना में जिंदा जल गए चार लोग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी

बिहार में रोहतास जिले में आग लगने की घटना में जिंदा जल गए चार लोग, दो महिलाएं बुरी तरह झुलसी

Highlightsबिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और आए दिन हो रही अगलगी की घटनाओं से भारी जानमाल का नुकसान हो रहा हैताजा मामला रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव का हैजहां महादलित की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई

पटना: बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और आए दिन हो रही अगलगी की घटनाओं से भारी जानमाल का नुकसान हो रहा है। पिछले दस दिन से बिहार के हर जिला अगलगी की घटनाओं से बुरी तरह से परेशान है। लगभग हर जिले से अगलगी में लोगों की मारे जाने की घटनाएं सामने आ रही है। अब ताजा मामला रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रूपहथा गांव से सामने आई है, जहां महादलित की झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में महिला समेत 2 व्यक्ति झुलस गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक महादलित परिवार के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इसमें घर के छह लोगों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि जिले में अगलगी की यह दूसरी घटना है, जब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे पहले जिले के कछवा थाना इलाके में मंगलवार को एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद अब यह मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। जबकि इससे पहले पटना के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले पटना जंक्शन के निकट होटल में आज गुरुवार दोपहर आग लग गई। 

आग लगने की इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। इस घटना में करीब 20 लोग बुरी तरह से घायल हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस के तरफ से होटल की जांच-पड़ताल भी की जा रही है। वहीं दरभंगा जिले में एक शादी समारोह के दौरान अगलगी में 6 लोग जिंदा जल गए थे। इसके अलावे छिटफुट घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।

Web Title: Four people burnt alive, two women badly burnt in a fire incident in Rohtas district of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे