BJP MP की चेतावनी के बाद राज ठाकरे का दौरा रद्द
By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 20, 2022 19:48 IST2022-05-20T19:48:04+5:302022-05-20T19:48:55+5:30
Raj Thackeray cancels Ayodhya visit । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 5 जून को होने वाली अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित कर दी है. ठाकरे के मुताबिक वह 22 मई को पुणे में अपनी रैली में इस पर अधिक जानकारी साझा करेंगे. लेकिन राज ठाकरे की यात्रा रद्द होने के पीछे BJP सांसद बृजभूषण सिंह का विरोध भी वजह मानी जा रही है. देखें ये वीडियो.

















