‘100 साल की मेरी मां ने लाइन में लगकर वैक्सीन लगवाई’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2022 18:57 IST2022-02-24T18:56:41+5:302022-02-24T18:57:12+5:30
PM Modi’s vaccine Jibe At Opposition in UP।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक रैली में कहा कि उनकी 100 वर्षीय मां ने कभी भी अपने कोविड टीकाकरण के लिए कतार नहीं तोड़ी. अमेठी में चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मुझे और मेरी मां दोनों को वैक्सीन लगी लेकिन हम दोनों ने वैक्सीन के लिए लाइन नहीं तोड़ी.

















