googleNewsNext

Petrol and Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, 21 दिनों में 11 Rs महंगा हुआ डीजल

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 27, 2020 09:19 AM2020-06-27T09:19:51+5:302020-06-27T09:19:51+5:30

ट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया। आज (27 जून) लगातार 21वें दिन ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल 0.25 पैसे महंगा हुआ है। वहीं डीजल की कीमत में 0.21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं। हालांकि, सिर्फ दिल्ली में ही डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक है। राज्य सरकार ने पिछले महीने इसपर बिक्री कर या वैट में बड़ी वृद्धि की थी। #

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजलडीजल का भावपेट्रोलPetrol PriceDieselDiesel PricePetrol