googleNewsNext

PDP President Mehbooba Mufti ने CM रहते खर्च किए लाखों रुपये| Jammu Kashmir News|RTI

By गुणातीत ओझा | Published: January 7, 2021 12:18 AM2021-01-07T00:18:52+5:302021-01-07T00:24:04+5:30

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खर्चों का खुलासा सुर्खियों में बना हुआ है। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आधिकारिक निवास के रेनोवेशन पर 82 लाख रुपये खर्च कर दिए वो भी महज छह महीने।

'अमीर' महबूबा के 'शाही खर्चों' का खुलासा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के खर्चों का खुलासा सुर्खियों में बना हुआ है। महबूबा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रहते हुए श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित अपने आधिकारिक निवास के रेनोवेशन पर 82 लाख रुपये खर्च कर दिए वो भी महज छह महीने। इस राशि का भुगतान भारत सरकार ने किया। एक आरटीआई के जवाब में महबूबा के इस खर्च का खुलासा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर स्थित कार्यकर्ता इनाम-अन-नबी सौदागर की ओर से दायर आरटीआई से पता चला है कि जनवरी-जून 2018 के बीच, मुफ्ती ने बेडशीट, फर्नीचर, टीवी जैसी चीजों पर लगभग 82 लाख रुपये खर्च किए। आरटीआई से पता चलता है कि 28 मार्च 2018 को महबूबा ने एक दिन में कारपेट खरीदने के लिए 28 लाख रुपये खर्च किए।

एलईडी टीवी पर 22 लाख खर्च, करीब 12 लाख की बेडशीट

अकेले जून 2018 में, उन्होंने अलग-अलग मदों पर 25 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए, जिसमें एलईडी टीवी पर 22 लाख रुपये का खर्च शामिल है। 1 सितंबर, 2020 को मिले आरटीआई जवाब की कॉपी में 30 जनवरी 2017 को 14 लाख रुपये का खर्च दिखाया गया है। इसमें 2,94,314 रुपये का एक गार्डन अंब्रेला शामिल है। आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि 22 फरवरी, 2018 को 11,62,000 रुपये की बेडशीट खरीदी गई थी।

दो सालों में खरीद डाले 40 लाख के कटलरी आइटम

मार्च 2018 में मुफ्ती ने लगभग 56 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें फर्नीचर पर 25 लाख रुपये और कालीनों पर लगभग 28 लाख रुपये शामिल थे। खरीद गए सामान में अगस्त 2016 से जुलाई 2018 तक दो वर्षों की अवधि में 40 लाख रुपये के कटलरी आइटम शामिल हैं।

विभाग ने महबूबा मुफ्ती के सरकारी आवास पर अप्रैल 2016 से 2018 तक खर्च किए गए धन का हिसाब दिया है। अधिकतर खर्च वर्ष 2018 में हुआ। 14 महंगी चीजें खरीदी गई हैं। इनमें लाखों रुपये का फर्नीचर, आवास के बाग के लिए करीब तीन लाख रुपये का गार्डन अंबरेला भी खरीद गया। महबूबा मुफ्ती का बाथ स्लीपर ही 6800 रुपये का था। सवा लाख रुपये वैक्यूम क्लीनर पर भी खर्च किए गए। नई कुर्सियां भी खरीदी गई। यह सारी जानकारी आरटीआइ के जवाब में मिली है।

रविंद्र रैना बोले- गुपकर एलायंस के नेताओं ने प्रदेश को लूटा है

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी गुपकर एलायंस के नेता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने प्रदेश को लूटा। गरीब जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया। अब लूट के खुलासे हो रहे हैं। कोई नहीं बचेगा।

टॅग्स :महबूबा मुफ़्तीMehbooba Mufti