31 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 17 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से एयर इंडिया के बोइंग-747 जंबो प्लेन ने उड़ान भरी। इस विमान में एयर इंडिया का क्रू, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ के कुछ लोग सवार थे। बाकी का पूरा विमान खाली था। एयर ट्रैफिक में इस विमान को प्राथमिकता दी गई। इसे जिस शहर में लैंड करना था वहां भी एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ था। ये शहर है कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित चीन का वुहान।