संविधान में संशोधन के बिना 'एक राष्ट्र एक चुनाव' संभव नहीं : चुनाव आयोग By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 30, 2018 12:02 ISTOpen in Appकेंद्र सरकार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एकसाथ कराए जाने को लेकर सभी दलों की सहमति हासिल करने की कवायद में जुटी हुई है, वहीं चुनाव आयोग ने एक बार भी साफ कर दिया है कि देश के एकसाथ चुनाव तबतक संभव नहीं हैं, जबतक संविधान में संशोधन नहीं किया जाता। और पढ़ें Subscribe to Notifications