निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है। सोमवार को चारों दोषियों में से एक पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटिशन को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस याचिका की सुनवाई पांच जजों की पीठ ने की। जिसमें जिसमें जस्टिस एन वी रमण, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं। हालांकि पवन के पास अभी दया याचिका का विकल्प मौजूद है। आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था। उन्हें तीन मार्च की सुबह फांसी पर लटकाया जाना है।