''कई बार पीटा गया मुझेपहले CPM पीटती थी अब BJP''पश्चिम बंगाल में चुनावी समर में नेता विरोधियों पर रोज नए दाव खेल रहे हैं। चुनावी रेस में भाजपा दमखम के साथ जनता के बीच उतर रही है तो टीएमसी भाजपा को टारगेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की रैली में जब घायल हुईं तो भाजपा पर आरोप लगने लगे थे। लेकिन बाद में भाजपा को इस मामले में चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है। इसके बाद भी ममता बनर्जी अपनी चोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराती आ रही हैं।