Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत और 11 अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2024 04:50 PM2024-09-20T16:50:11+5:302024-09-20T16:51:42+5:30

Pakistan: अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों के एक समूह ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के लाढा तहसील में मिश्ता गांव स्थित एक जांच चौकी पर हमला किया जिसमें छह सुरक्षाकर्मी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

Pakistan Tehreek-e-Taliban Pakistan attack 6 security personnel killed 11 others injured Terror attack Khyber Pakhtunkhwa claims | Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हमला, 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत और 11 अन्य घायल

file photo

Highlightsआतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सात आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।छह सुरक्षाकर्मी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

Pakistan: अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर किए गए हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों के एक समूह ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के लाढा तहसील में मिश्ता गांव स्थित एक जांच चौकी पर हमला किया जिसमें छह सुरक्षाकर्मी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के ही अजाम वरसाक इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई जिसमें सात आतंकवादी मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

Web Title: Pakistan Tehreek-e-Taliban Pakistan attack 6 security personnel killed 11 others injured Terror attack Khyber Pakhtunkhwa claims

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे