Bihar Nawada Fire: नवादा घटना में गिरफ्तार 90 प्रतिशत लोग एक विशेष जाति के और राजद समर्थक?, लालू यादव और जीतन राम मांझी में जुबानी जंग
By एस पी सिन्हा | Published: September 20, 2024 04:57 PM2024-09-20T16:57:39+5:302024-09-20T16:59:15+5:30
Bihar Nawada Fire: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकते पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते।
Bihar Nawada Fire: बिहार के नवादा जिले में बुधवार रात में दलितों की बस्ती में की गई आगजनी की घटना के बाद सियासत गर्मा गई है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बीच जुबानी जंग छिड गया है। लालू यादव ने जीतन राम मांझी के उस बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा जिसमें मांझी ने दावा किया कि नवादा घटना में गिरफ्तार किए गए 90 प्रतिशत लोग एक विशेष जाति के हैं और राजद समर्थक हैं। लालू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी पूरी तरह से गुमराह हैं। वो देश के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं मैं पता लगाऊंगा कि नवादा में क्या हुआ है।
उन्होंने कहा कि बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। वहीं लालू के आरोप पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी विफर पड़े। मांझी ने सीधे सीधे लालू प्रसाद पर उनकी जाति छिपाने का आरोप लगाया है। मांझी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि 'विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकते पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते।
घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल(गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं। हम गर्व से कहते हैं “हम मुसहर हैं” लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि बिहार में गरीब और मुसलमानों के कब्रिस्तानों की जमीन पर किस पार्टी के समर्थकों का कब्जा है। मांझी ने कहा अब बहुत दबा लिया, अब जवाब मिलेगा।