googleNewsNext

जानिये क्या है जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित की हत्या का पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2020 08:54 PM2020-06-10T20:54:52+5:302020-06-10T20:54:52+5:30

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 8 जून को आतंकिवादियों ने एक हमले में एक कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित को जान से मार दिया था। वहीं, अब ये मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हत्या पर दुख जताया और इसे साजिश करार दिया है। वहीं, मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पलटवार करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला #ajaypandita#Harshvardhan#kashmiripandits#lokmathindi 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित उर्फ भारती की आतंकवादियों ने 8 जून को अनंतनाग में गोली मारकर हत्या कर दी। अजय पंडित लार्कीपोरा के लुकवाबन गांव के सरपंच थे, उन पर आतंकियों ने सोमवार शाम 6 बजे के करीब हमला किया था। पुलिस ने बताया कि भारती कांग्रेस से जुड़े हुए थे। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह बच नहीं सके। स्थानीय लोगों ने बयाता कि सरपंच का परिवार 1990 के दशक में दक्षिण कश्मीर से पलायन कर चुका था लेकिन दो साल पहले घाटी वापस पहुंचा। उसके बाद अजय पंडिता ने पंचायत चुनावों में भी हिस्सा लिया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरकश्मीरी पंडितjammu kashmirkashmiri pandits