googleNewsNext

Madhya Pradesh Sidhi Bus Accident: ड्राइवर न लेता शॉर्टकट, तो बच जाती 45 लोगों की जान?

By गुणातीत ओझा | Published: February 16, 2021 11:18 PM2021-02-16T23:18:44+5:302021-02-16T23:19:28+5:30

मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ दर्दनाक बस हादसा 45 लोगों की मौत का कारण बन गया। बस अनियंत्रित होकर 22 फीट नहर में गिरी तो मासूम लोगों की जान काल के गाल में समा गई। सवाल यह उठता है कि यह बस हादसा हुआ क्यों?

मध्य प्रदेश सीधी बस हादसा

ड्राइवर की गलती से मौत की नींद सो गए 45 लोग?

मध्य प्रदेश के सीधी में हुआ दर्दनाक बस हादसा 45 लोगों की मौत का कारण बन गया। बस अनियंत्रित होकर 22 फीट नहर में गिरी तो मासूम लोगों की जान काल के गाल में समा गई। सवाल यह उठता है कि यह बस हादसा हुआ क्यों? रोंगटे हिला देने वाले इस हादसे के पीछे बस ड्राइवर की गलती सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ड्राइवर ने ही जाम से बचने के लिए शॉर्टकट ले लिया था, जो नहर के किनारे से गुजरता है। लेकिन उसे नहीं पता था कि शॉर्टकट लेना मौत को निमंत्रण देना साबित होगा। रास्ता काफी संकरा था इसके बावजूद ड्राइवर ने बस इसी रूट से निकाली और आखिरकार बस का बैलेंस बिगड़ा और पूरी की पूरी बस नहर में समा गई। इस हादसे में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

इतना ही नहीं इस हादसे के पीछे कहीं न कहीं प्रशासन की अनदेखी भी जिम्मेदारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में केवल 32 लोगों को बैठाने की क्षमता थी। क्षमता से करीब दोगुने यानी 50 से ज्यादा यात्री बस में बैठे थे। बस को सीधी से छुहिया घाटी होते हुए सतना जाना था। झांसी-रांची स्टेट हाईवे की सड़क खराब है और पूरी बनी नहीं है, जिसके कारण आए दिन जाम लगता है। ड्राइवर ने इसी जाम से बचने के लिए रास्ता शॉर्टकट ले लिया था। 

हादसे के चार घंटे बाद 11.45 मिनट पर क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। अब तक 45 शव निकाले जा चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद सात लोगों को बचाया गया। जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में ले  लिया गया है। 

मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि बस की परमिट रद्द कर दी गई है। बस में सवार ज्यादातर छात्र परीक्षा देने जा रहे थे। बस गलत रूट से जा रही थी। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशसड़क दुर्घटनाशिवराज सिंह चौहानmadhya pardeshRoad accidentShivraj Singh Chouhan